22 जुलाई 2025 - 19:07
गज़्ज़ा में भूख से मरने का सिलसिला तेज़, हमास की मुस्लिम देशों से अहम अपील

इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन हमास ने कहा कि हम अरब और इस्लामी देशों से आह्वान करते हैं कि वे कब्ज़ाकारी शासन से संबंध तोड़ लें और ज़ायोनी राजदूतों को अपने यहाँ से निकाल बाहर करें। 

गज़्ज़ा में ज़ायोनी सेना की नाकाबंदी और अमेरिका तथा ज़ायोनी शासन की मिलीभगत से सहायता के लियए आए फिलिस्तीनी लोगों के क़त्लेआम के बीच अब गज्जा में भूख से मरने से वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसी बीच फिलिस्तीन मुक्ति आंदोलन के अग्रणी दल हमास ने अरब और मुस्लिम देशों से अहम अपील की है। 

फिलिस्तीन में क़त्ले आम के लिए अब हथियारों के बाद भूख को हथियार के रूप मे इस्तेमाल कर रहे ज़ायोनी शासन के खिलाफ हमास ने अरब और मुस्लिम देशों से अपीलकरते हुए कहा है कि वह तल अवीव से अपने संबंध तोड़ लें। 

इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन हमास ने कहा कि हम अरब और इस्लामी देशों से आह्वान करते हैं कि वे कब्ज़ाकारी शासन से संबंध तोड़ लें और ज़ायोनी राजदूतों को अपने यहाँ से निकाल बाहर करें। 

हमास ने कहा कि हमारा देश भूखा-प्यासा है, जबकि रफ़ह क्रॉसिंग के मिस्र वाले हिस्से में हज़ारों सहायता ट्रक कतार में खड़े हैं।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha